इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 26 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। व्यक्ति को इंदौर से शारजाह के लिए रवाना होने से पहले हिरासत में लिया गया। कस्टम टीम फिलहाल यात्री से पूछताछ कर रही है। यात्री के बैग की जांच करने पर उसमें डॉलर और यूरो सहित विदेशी मुद्रा छिपी हुई मिली।
अमेरिकी डॉलर, न्यूजीलैंड डॉलर, पाउंड और रियाल समेत कई मुद्राएं जब्त
बता दें कि, CISF जवानों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। कस्टम विभाग भी पूरे मामले की जांच कर रहा है। अमेरिकी डॉलर, न्यूजीलैंड डॉलर, पाउंड और रियाल समेत कई मुद्राएं जब्त की गईं। आरोपी विदेशी मुद्रा के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।