रिपोर्टर पवन साहू धमतरी
धमतरी विगत दिवस धमतरी शहर के समीप स्थित ग्राम पोटियाडीह में एक युवक के धर्मांतरण के लिए दबाव में आने पश्चात आत्महत्या करने के बाद धमतरी जिले के सनातन सेना ने इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इसकी कड़ी निन्दा की ।
सनातन सेना की ओर से डाकेश्वर साहू ने बताया कि आज पूरे जिले में इस प्रकार का धर्मांतरण और प्रार्थना सभा का खेल खुलेआम चल रहा आज एक नवजवान युवक अपने परिवार और धर्म की रक्षा हेतु स्वयं के प्राणों की आहुति, दे दिया गया यह उसके परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, सनातन सेना धमतरी ऐसे धर्मांतरण और प्रार्थना सभा के विरोध में एक सूत्रीय अभियान चलाएगी और प्रशासन से मांग करेगी कि ऐसे कार्य तुरंत बंद हो ।
सनातन सेना ने इस विषय पर गंभीरता से प्रशासन से चर्चा की और इस पर शीघ्रता से कार्यवाही की मांग की साथ प्रशासन से ऐसे धर्मांतरण और प्रार्थना सभा पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्यवाही के लिए सार्थक चर्चा की गई ।
इस अवसर पर सनातन सेना से दीपक सिंह ठाकुर, गौरव जैन, अभिषेक शर्मा, सत्यम सिन्हा,आशीष शर्मा, आयुष पात्रे, महेश सिन्हा, चित्रेश साहू, अमित सोना, नितेश साहू, आयुष कुमार, प्रतीक सुंदरानी, तुषार साहू, आदि उपस्थित हुए ।