चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को पाकिस्तान ने पंजाब के फिरोजपुर, बठिंडा, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट समेत कई शहरों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाया। कई हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया, लेकिन कुछ इलाकों में भारी नुकसान और घायल होने की खबरें सामने आई हैं।
फिरोजपुर में 25 धमाके, घर तबाह, तीन घायल
फिरोजपुर के खाई फेमिकी गांव में एक घर पर दो ड्रोन हमला हुआ जिससे घर पूरी तरह तबाह हो गया। घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। हादसे में लखविंदर सिंह, सुखविंदर कौर और मोनू गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इलाके में लगभग 25 धमाके सुने गए, और तीन मिसाइलें एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा नष्ट की गईं।
बठिंडा में एयर डिफेंस की कार्रवाई, बम के टुकड़े गिरे गांवों में
बठिंडा के बीड़ तालाब, तुंगवाली, गहरी भागी और बुर्ज महमा गांवों में गुरुवार रात 10:45 बजे ड्रोन हमलों को भारतीय सेनाओं ने हवा में नष्ट कर दिया। इनके टुकड़े गांवों में गिरे, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सेना और पुलिस ने इलाके को घेर लिया और टुकड़ों की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर में भी हमले
अमृतसर के छेहरटा इलाके में ड्रोन गिरने की सूचना है। एयरपोर्ट के पास धमाका हुआ जिसे डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया। पठानकोट एयरबेस, गुरदासपुर, होशियारपुर और फाजिल्का में भी हमलों की खबरें हैं, हालांकि प्रशासन की ओर से सभी स्थानों की पुष्टि नहीं हुई है।
ब्लैकआउट के हालात, बाजार बंद
पठानकोट, फरीदकोट, जलालाबाद, होशियारपुर, गुरदासपुर और बटाला में रातभर ब्लैकआउट लागू किया गया। फरीदकोट में रात 8 बजे ही बाजार बंद करवा दिए गए। कई जिलों में सायरन बजाए गए और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
ऑपरेशन सिंदूर का बदला?
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान यह हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हुई बड़ी क्षति के जवाब में कर रहा है। पाकिस्तान की हरकतों के बावजूद भारत का एयर डिफेंस सिस्टम सतर्क है और हर हमले का जवाब प्रभावशाली तरीके से दे रहा है।