जम्मू। पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू सेक्टर में ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार तड़के तक चले हमलों के दौरान ब्लैकआउट कर दिया गया और डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के करीब 10 आत्मघाती ड्रोन और 2-3 मिसाइलों को मार गिराया।
धमाकों से दहला जम्मू, सतवारी और एयरपोर्ट के पास विस्फोट
जम्मू, आरएस पुरा, सांबा और अरनिया में लगातार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। सांबा सेक्टर में ड्रोन देखे जाने के बाद एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हुआ और एंटी-ड्रोन गन से जवाबी कार्रवाई की गई। जम्मू के सतवारी इलाके में रात 9 बजे लगातार 5-6 धमाकों से लोग सहम गए। जम्मू एयरपोर्ट के पास भी विस्फोट की खबरें सामने आई हैं।
नागरिकों की जान गई, सरहदी गांवों में डर का माहौल
पाकिस्तान की तोपों से की गई भारी गोलाबारी में उड़ी और पुंछ में दो नागरिकों की मौत हो गई। उड़ी में नर्गिस बेगम, और पुंछ के लोरन निवासी मोहम्मद अबरार की मौत हुई। इसके अलावा सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। सीमा से लगे गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
कश्मीर में भी हमला, श्रीनगर एयरपोर्ट बंद
कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सिलीकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल इलाकों को निशाना बनाकर गोले बरसाए गए। कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 14 मई की रात तक उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं।
नगरोटा और सुजवां सैन्य ठिकानों पर निशाना
शुक्रवार तड़के 3:30 से 4:20 बजे के बीच नगरोटा और सुजवां सैन्य ठिकानों पर भी ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। कोई सैन्य नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि पूरी रात ब्लैकआउट की स्थिति रही।
हाई अलर्ट पर हैं सुरक्षा बल
पूरे जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे घर से बाहर न निकलें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।