धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा धर्म परिवर्तन करने के दबाव को महसूस करते हुए घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने मोबाइल फोन पर इस घटना को रिकॉर्ड किया और आरोप लगाए जो उसकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए
क्या है पूरा मामला ?
यह मामला धमतरी जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत पोटियाडीह का है। अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोटिया डीह निवासी लिनेश साहू नामक युवक ने 6 दिसंबर की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शनिवार को जिला अस्पताल धमतरी में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस, मृतक के परिजनों और मृतक के मोबाइल के व्हाट्सएप स्टेटस के अनुसार पता चला है कि मौत से पहले युवक ने बताया था कि उसकी शादी कुछ साल पहले हुई थी और उस पर पत्नी और ससुराल वालों की ओर से लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था। इसी दबाव के चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दे पाई है, हालांकि सच्चाई सामने आ रही है। इस संदर्भ में अर्जुनी पुलिस सक्रियता से जांच में जुटी हुई है।
ससुराल वाले डाल रहे थे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव
मृतक, लिनेश साहू ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल स्टेटस पर यह बताकर अपनी परेशानी जाहिर की कि वह अपनी पत्नी से परेशान है। उसने बताया कि, वह लगातार उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रही थी, रात भर बार-बार ईसा मसीह का नाम लेती थी। उसने आगे बताया कि, अपने ससुराल वालों से मिलने के दौरान, उसे उसकी मां, उसकी बड़ी बहन उसकी छोटी बहन से धर्म परिवर्तन करने के लिए काफी दबाव का सामना करना पड़ा। वे हमेशा उससे आग्रह करती थीं कि वह उनके घर आए, और उसके माता-पिता को भी मनाने का वादा करती थीं। नतीजतन, वह उनके घर पर खाना खाने से परहेज करता था। उसने उन पर धोखेबाज होने का भी आरोप लगाया, दावा किया कि उन्होंने अपनी शिक्षा के बारे में बहुत झूठ बोला था, उन्होंने कहा कि, उसने केवल आठवीं कक्षा पूरी की है जबकि उन्होंने बारहवीं कक्षा पूरी करने का झूठा दावा किया था।