रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबेडकर अस्पताल में 700 बेड के लिए टेंडर जारी करने पर राज्य सरकार की ट्विटर पर तारीफ की। इस बीच, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अस्पताल में दवाओं की कमी को लेकर ट्वीट किया है। जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस को भ्रमित करार दिया।
PCC चीफ दीपक बैज ने क्या कहा ?
मंत्री वर्मा ने कहा कि, विधानसभा चुनाव से लेकर दक्षिण में होने वाले उपचुनाव तक पार्टियों में अंदरूनी खींचतान जारी है। उनकी अपनी पार्टी सामंजस्य बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है। नगर निगम चुनाव में भी ऐसी ही स्थिति की उम्मीद है। इस बीच, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के सरकार के प्रति आभार जताने से खुद को अलग कर लिया। बैज ने कहा कि, कोई भ्रम नहीं है, अगर टीएस सिंहदेव ने आभार जताया है तो यह उनका अपना आकलन है। हम लगातार राज्य की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।