-2.2 C
New York
December 27, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Sona-Chandi Ke Bhav: सोना के दामों में आया अंतर, चांदी ने भी बदले चाल; जानें क्या है देश में सोना-चांदी का हाल

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 10 दिसंबर 2024 की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है. जहां 22 कैरेट सोने का भाव 71,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 77,940 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास बनी हुई है. चांदी की कीमत भी अपरिवर्तित रही और आज इसका भाव 91,900 रुपये प्रति किलो है.

शादी के मौसम में सोना-चांदी के भाव में काफी उछाल आया है. हालांकि पिछले हफ्ते देश में सोना-चांदी के भाव में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है. हालांकि मार्केट में जिस तरीके से सोने-चांदी की बिक्री होती है, उसी हिसाब से दामों में भी अंतर आता है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार और देश में लगने वाला टैक्स सोना-चांदी के उतार-चढ़ाव का कारण बनता है.

देश के बड़े राज्यों में सोने का भाव

शहर24 कैरेट सोना22 कैरेट सोना
अहमदाबाद₹77,670₹ 71,200
अमृतसर₹ 77,770₹ 71,300
बैंगलोर₹ 77,670₹ 71,200
भोपाल₹ 77,670₹ 71,200
भुवनेश्वर₹ 77,620₹ 71,150
चंडीगढ़₹ 77,770₹ 71,300
चेन्नई₹ 77,770₹ 71,300
कोयंबटूर₹ 77,620₹ 71,150
कोच्चि₹ 77,620₹ 71,150

गोल्ड और सिल्वर के दाम जानने का आसान तरीका

अगर आप सोने और चांदी की कीमतें जानना चाहते हैं, तो आप मिस्ड कॉल की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको दाम की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आप IBJA पर जाकर सोने के ताजे दाम देख सकते हैं.

टैक्स और मेकिंग चार्ज अलग से होते हैं

आपको यह जानकर खुशी होगी कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए सोने और चांदी के दाम में टैक्स और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते. यानी जब आप गहने खरीदते हैं, तो इन कीमतों में टैक्स और मेकिंग चार्ज को जोड़ने के बाद कुल राशि बढ़ जाती है. IBJA के द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में मान्य होते हैं लेकिन इन दामों में जीएसटी का समावेश नहीं होता है.

Related posts

IMD Weather Update: 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, अगले हफ्ते से सताने लगेगी ठंड

bbc_live

बहिष्कार आज सूर्यवंशी समाज का दो दिवसीय महासम्मलेन

bbc_live

सीएम साय ने किया छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद के गठन का ऐलान, राज्य के विकास में मिलेगा सहयोग

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!