रायपुर: राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में श्याम मंदिर के सामने मुख्य मार्ग से बस्ती तक प्रस्तावित पांच फीट चौड़े नाले के निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जताई है। कॉलोनीवासियों ने इस संबंध में नगरपालिक निगम के जोन क्रमांक 7 के कमिश्नर को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा है और नाले के निर्माण को निरस्त करने की मांग की है।
पार्षद अमर बंसल ने किया विरोध
स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 के पार्षद अमर बंसल ने भी समता कॉलोनी में बन रहे इस नाले का विरोध किया है। इसके लिए उन्होंने जोन आयुक्त को एक पत्र लिखकर अपनी बात कही है। जोन आयुक्त को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि, समता कॉलोनी के रहवासियों ने मुख्य मार्ग से लेकर रेलवे लाइन तक प्रस्तावित नाला निर्माण के खिलाफ मुखर विरोध जताया है। उनका कहना है कि इस नाले का निर्माण कॉलोनीवासियों के लिए समस्याओं का कारण बन सकता है, और इसे तत्काल स्थगित कर वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता है। रहवासियों ने पहले ही संबंधित अधिकारियों को इस निर्माण पर आपत्ति जताई थी, लेकिन इसके बावजूद कार्य जारी है, जिससे समाज में रोष उत्पन्न हो रहा है।कॉलोनीवासियों का मानना है कि इस नाले का निर्माण समता कॉलोनी वासियों के लिए किसी भी रूप में कल्याणकारी नहीं हो सकता और इसे रद्द करने की मांग की जा रही है।
वार्डवासी आकाश पी मिश्रा ने भी जताया विरोध
आकाश मिश्रा ने जोन कमिश्नर को लिखे अपने पत्र में बताया है कि, इस नाले के बनने से अतिवृष्टि के समय चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी, अर्जुन नगर एवं राखी नगर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगी। साथी इसके निर्माण से सड़क चौड़ीकरण की समस्या व मच्छरों की समस्या भी उत्पन्न होगी। लिहाजा इसे 16.02.2022 के पारित प्रस्ताव अनुरूप ही किया जाना चाहिए।
वहीं अन्य कॉलोनीवासियों का कहना है कि समता कॉलोनी में अधिकांश मकान करीब 40 साल पुरानी हैं और यहां पहले से ही दो फीट चौड़ी नाली का निर्माण किया गया है, जो बारिश के पानी की निकासी के लिए पर्याप्त है। कॉलोनीवासियों का मानना है कि प्रस्तावित नाले का निर्माण उनके घरों के सामने भारी समस्याएं पैदा कर सकता है, क्योंकि पहले से ही शीतला तालाब का ओवरफ्लो पानी और आश्रम की तरफ से पानी आता है। ऐसे में यदि अतिरिक्त पानी इस नाले में जुड़ा, तो उसका बहाव तेज हो जाएगा, जिससे घरों में पानी घुसने का खतरा पैदा हो सकता है।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि यह नाला बनाने से बरसात में पानी का बहाव सड़क पर होगा और गंदगी के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गंदा पानी इस नाले में आएगा, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके अलावा, नाले के निर्माण से सड़क पर जलभराव होने से दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाएगी। स्थानीय निवासी यह भी बताते हैं कि इस मार्ग पर पहले से ही ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है, और नाले का निर्माण इससे और भी समस्याओं का कारण बनेगा।
इस मुद्दे को लेकर कॉलोनीवासियों ने नगर निगम से तत्काल हस्तक्षेप करने और प्रस्तावित नाले के निर्माण कार्य को रद्द करने की मांग की है, ताकि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में कोई और परेशानी न आए।