दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सिनेमा हॉल “पुष्पा 2” की लोकप्रियता के कारण फुल हाउसफुल हैं। भीड़ का फायदा उठाकर दो नकाबपोश लुटेरे भिलाई के मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल से 1,17,000 रुपये लूटकर भागने में सफल रहे, जो फिल्म की कमाई से मिले थे। वे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी लूटकर ले गए। हमलावरों ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए एक सुरक्षा गार्ड पर हमला किया और उसे चाकू दिखाकर धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
1 लाख से अधिक रुपए लेकर भाग गए
रविवार रात से सोमवार तक आखिरी शो 2 बजे समाप्त हुआ। इसके बाद, कर्मचारी थिएटर बंद करके घर लौट गए। परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षा गार्ड को नियुक्त किया गया था। सोमवार को सुबह करीब 4 बजे, दो नकाबपोश व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए। वे सीधे सिनेमा में घुस गए। सुरक्षा गार्ड नोहर देवांगन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और उससे लॉकर की चाबी छीन ली। लुटेरे 1,17,000 रुपये लेकर भाग गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद जब सुबह सिनेमा हॉल के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो देखा कि सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला हुआ है। कमरे का दरवाजा खोलने पर एक गार्ड चिल्लाता हुआ बाहर आया। उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद कर्मचारियों ने मैनेजर दीपक कुमार से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया। मैनेजर ने मामले की शिकायत पुरानी भिलाई थाने में दर्ज कराई है। छावनी के सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि, लुटेरे सिनेमा हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।