बिलासपुर। डीएमएफ घोटाला मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज इस चर्चित घोटाले की सूत्रधार मानी जाने वाली रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत में पेश किय़ा गया। जहां कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 दिसंबर तक बढ़ा दी।
मनोज द्विवेदी पर DMF के लाखों रुपए का गबन आरोप
बता दें कि, निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू के कथित सहयोगी मनोज द्विवेदी को भी आज कोर्ट में पेश किया गया। मनोज द्विवेदी पर आरोप है कि उन्होंने एनजीओ के जरिए रानू साहू के साथ मिलकर डीएमएफ के लाखों रुपए का गबन किया है।