Rahul Gandhi Meets Om Birla: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को संविधान पर चर्चा करने की बात तय हुई थी, ये चर्चा होनी चाहिए. मोदी सरकार अडानी पर चर्चा नहीं चाहती. वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं, लेकिन हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि वे मेरे ऊपर चाहे जितने आरोप लगा लें, लेकिन हम सदन को चलाना चाहते हैं.
कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा में सरकार पर मणिपुर के हालात को छिपाने के लिए अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस का सहारा लेने का आरोप लगाया. इसके जवाब में सरकार ने कांग्रेस पर सोरोस के साथ मिलकर देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया और उसे देश की आंतरिक समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया. इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही डेढ़ घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी.
13 दिसंबर को हो सकती है बहस
कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की. उन्होंने कहा, “मैंने स्पीकर से कहा कि मेरे खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए. स्पीकर ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे. मैं यह भी कह चुका हूं कि हमारा उद्देश्य यह है कि सदन की कार्यवाही चले और चर्चा हो. अगर वे मेरे बारे में कुछ भी कहें, तो भी हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को बहस हो. वे अडानी पर चर्चा नहीं चाहते, लेकिन हम इसे छोड़ेंगे नहीं. वे हमें आरोपित करते रहेंगे, लेकिन सदन को चलना चाहिए.”
जेपी नड्डा का विपक्ष पर आरोप
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ प्रस्ताव दिए जाने के अगले दिन, सत्ता पक्ष ने उनका बचाव किया और दावा किया कि विपक्षी दलों ने जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के कथित संबंधों के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए आसन पर आक्षेप किया है. राज्यसभा में इसी मुद्दे पर हंगामा हुआ, जिसके बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. इस दौरान, सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता जे पी नड्डा ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने जानबूझकर ध्यान भटकाने की कोशिश की और इस मुद्दे को उठाकर आसन पर आक्षेप किया.