Congress Slams PM Modi on Manipur: बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसे लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. यह मुलाकात मंगलवार को हुई थी, जब कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री को राज कपूर फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया. यह महोत्सव 13 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसी दिन राज कपूर की जन्म जयंती होती है.
प्रधानमंत्री मोदी के कपूर परिवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा, “हम तो बोले थे मणिपुर, वो समझ बैठे करीना कपूर.” पवन खेड़ा का यह बयान मणिपुर में जारी जातीय हिंसा और प्रधानमंत्री के उस राज्य का दौरा नहीं करने के संदर्भ में था
कांग्रेस का यह तंज उस समय आया जब बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, जो राज कपूर की पोती हैं, अपने पति सैफ अली खान के साथ प्रधानमंत्री से मिलने गई थीं. इस मुलाकात के दौरान करीना ने पीएम मोदी के साथ कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें से एक तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी करीना के बेटों तैमूर और जह की ऑटोग्राफ साइन करते हुए दिखे. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
मणिपुर में हिंसा पर मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर मणिपुर दौरे से बचने का आरोप लगाया है. मणिपुर में जातीय हिंसा पिछले एक साल से जारी है. मणिपुर में मई 2023 में हिंसा का सिलसिला शुरू हुआ था, जब मेइती समुदाय ने अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मांग की थी. इसके बाद से मणिपुर में मेइती और कूकी समुदायों के बीच हिंसा बढ़ गई है, जिससे अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री का मणिपुर दौरा क्यों नहीं हुआ?
मणिपुर में हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक राज्य का दौरा नहीं किया है, जिससे विपक्षी दलों का गुस्सा बढ़ गया है. कांग्रेस का आरोप है कि मोदी मणिपुर के हालात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि राज्य में जातीय संघर्ष के कारण कई परिवारों की जिंदगी तबाह हो गई है. इस पर कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री को अपना समय बॉलीवुड की हस्तियों से मिलने में तो मिल जाता है, लेकिन मणिपुर के पीड़ितों से मिलने का समय नहीं मिल रहा.