BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने फेंका ट्रंप कार्ड, किया 25 लाख तक फ्री इलाज का वादा

Congress New Scheme: चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को दिल्ली में मतदान और उसके नतीजे की तारीख की घोषणा कर दी गई. दिल्ली में 5 फरवरी को मदतदान होना है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. हालांकि इससे पहले सभी पार्टियां जनता को लुभाने की अपनी आखिरी कोशिश में लगी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली में रहने वालों के लिए ‘जीवन रक्षा योजना’ लॉन्च किया गया है.

इस योजना के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए  25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस देने का वादा किया है. जिसका मतलब है कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति अगर बीमार पड़ता है तो उसे 25 लाख के खर्च तक कोई भी पैसे नहीं देने होंगे. उनका इलाज बिल्कुल फ्री होगा.

महिला मतदाताओं को लुभाने की तैयारी 

कांग्रेस पार्टी की ओर से इससे पहले भी दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया गया था. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय राजधानी की महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ शुरू करने की बात कही गई थी. जिसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की हर एक महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान किया था. ‘प्यारी दीदी योजना’ का वादा करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि जिस दिन दिल्ली में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है उसी दिन पहली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी जाएगी. उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि ये योजना यहां काफीा सुचारु रुप से चल रही है.

आमने-सामने आप और कांग्रेस 

महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की ओर से योजनाओं का ऐलान किया जा चुका है. आप ने वादा किया है कि चुनाव जीतकर आने पर वो दिल्ली की हर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देंगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद कांग्रेस की ओर से भी महिलाओं के लिए योजनाओं का ऐलान किया गया. लोकसभा चुनाव में एक साथ चुनावी मैदान में खड़ी दिखने वाली कांग्रेस और आप अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. दोनों पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे को मैदान में उतारा है.

Related posts

रायपुर में ड्रग्स रैकेट का खुलासा : मनाली से जुड़ा बड़ा नेटवर्क ध्वस्त, 10 लाख की कोकिन के साथ तस्कर गिरफ्तार

bbc_live

कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट हुई बंद, जानें अब कहां देख सकेंगे शोज

bbc_live

कस्टम मिलिंग घोटाला : 2 आरोपियों पर 26 को ईडी की कोर्ट में तय होंगे आरोप

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!