लखनऊ। यूपी के संभल में 48 साल बाद खुले मंदिर के पास स्थित कुएं से खुदाई के दौरान एक के बाद एक तीन मूर्तियां निकली हैं। करीब 15 से 20 फीट तक मंदिर की खुदाई हो चुकी है। इस दौरान कुएं में से खंडित हो चुकी ये मूर्तियां निकली हैं। जो कि 7 से 8 इंच लंबी है। देखने से ये मूर्ति माता-पार्वती जी, गणेश जी और लक्ष्मी जी की प्रतीत हो रही हैं।
बता दें कि, हाल ही में प्रशासन ने इस मंदिर को अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान खोला गया था। जहां सोमवार को जलाभिषेक के लिए जब श्रद्धालु पहुंचे तो उन्हें खंडित मूर्ति मिली। हालांकि, इन प्रतिमा को पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है। मूर्तियों को स्थानीय पुलिस के आला अधिकारी थाने में लेकर चले गए हैं। वहीं जांच-पड़ताल जारी है।
आपको बता दें कि, बीतें शनिवार को ही तड़के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया तथा एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में चले बिजली चेकिंग अभियान के दौरान मुहल्ला खग्गू सराय में मुस्लिम आबादी के बीच मंदिर निकला था। मंदिर को तीन तरफ से निर्माण कर ढक दिया गया था। मंदिर के मुख्य द्वार के आगे दीवार बनाकर ऊपर लिंटर डाला गया था। अधिकारियों ने मंदिर का ताला तुड़वाया तो अंदर हनुमान की मूर्ति, शिवलिंग और शिव परिवार स्थापित मिला। करीब 46 साल बाद खोले गए मंदिर को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा। रविवार को सूर्यदेव की पहली किरण इस मंदिर पर पड़ी तो श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया। यहां एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा, सीओ अनुज कुमार चौधरी आदि भी रहे।