-0.9 C
New York
December 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़बिलासपुर

बाबा गुरुघासीदास जयंती पर शहर में युवाओं की धूम

बिलासपुर में आज मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर शहर भर में जबरदस्त उत्साह उमंग का माहौल नजर आया।बाबा गुरुघासीदास को चाहने वाले सफेद पोशाक धारण कर हाथों में सफेद झंडा लिए शहर भ्रमण करते नजर आए।हालांकि हमारे कैमरे पर नजर आ रही तस्वीर बैगा आदिम जाति छात्रावास छात्र छात्राओं की रैली की है।18 दिसम्बर बुधवार की सुबह आदिम जाति छात्रावास पहुंचे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एवं पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर सहित अन्य अतिथियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर में भ्रमण के लिए रवाना किया।रैली छात्रावास से निकलकर महंत बाड़ा पहुंची।जहां अतिथियों की मौजूदगी में बाबा गुरुघासीदास को चाहने वालों ने गुरुगद्दी की पूजा के जैतखाम में सफेद झंडा लगाकर और हाथों में श्वेत ध्वज लेकर शोभायात्रा शुरूआत की।हालांकि आधे से ज्यादा बाबा के अनुयायियों ने बीते महीने बलौदा बाजार में हुए हिंसक घटना की निंदा करते हुए गुरुगद्दी की पूजा और आरती कर केवल जैतखाम पर झंडा ही चढ़ाया,,रैली में शामिल नही हुए जबकि रैली में केवल युवा छात्र छात्राएं ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।रैली महंत बाड़ा से शुरू होकर व्यापार विहार,,तालापारा,,मगरपारा,,सत्यम चौक,,राजेन्द्र नगर चौक से इंदु चौक और राजीव गांधी चौक होते हुए वापस महंत बाड़ा में समाप्त हुई।इसमें बाबा गुरु घासीदास के एकजुटता के संदेश मनखे-मनखे एक समान को दोहराते हुए समाज के लोग चलते रहे।इस दौरान पंथी पार्टी, धुमाल, रथ में गुरु घासीदास, बालकदास, मिनीमाता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

Related posts

राजधानी के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में महिलाओं और बड़े अधिकारीयों के नाम

bbc_live

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, जानें ईंधन के ताजा रेट

bbc_live

बेंगलुरु के मौसम पर फेंगल का असर, 24 घंटे तक गरज के साथ बारिश के आसार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!