5.8 C
New York
January 13, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Sambhal Electricity Fraud: पूरे साल किया बिजली का इस्तेमाल फिर मीटर रीडिंग जीरो… सामने आई सपा सांसद की धांधलेबाजी

Sambhal Electricity Fraud: उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ सुबह-सुबह छापेमारी की. यह कार्रवाई बिजली की जांच और नए स्मार्ट मीटर की रीडिंग चेक करने के लिए की गई थी. सांसद के घर में लगे दो बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिलने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बिजली विभाग ने सांसद के घर के पुराने मीटरों को हटाया था, जिनकी रीडिंग जीरो थी और उन्हें जांच के लिए भेजा था. अब नए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे, जिनकी जांच की जा रही थी.

बिजली विभाग की टीम ने सांसद के घर की दूसरी मंजिल पर चढ़कर बिजली का लोड चेक किया. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवान तैनात थे, और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. टीम यह देख रही थी कि घर में बिजली का कितना इस्तेमाल हो रहा है और स्मार्ट मीटर सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं.

बिजली विभाग ने बताया कि सांसद के घर में दो बिजली कनेक्शन हैं. एक कनेक्शन सांसद के नाम पर दो किलोवाट का है, जो घर के सामने स्थित है. दूसरा कनेक्शन उनके दादा शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर है, जो दो किलोवाट का है. दादा की मृत्यु के बाद उस मीटर को अपडेट नहीं किया गया था, जिस कारण विभाग ने उसे सील कर दिया और इसकी जांच के लिए नोटिस जारी किया है

बिजली विभाग ने इस पूरी जांच प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट बनाए रखने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग करने की योजना बनाई है. विभाग यह भी सुनिश्चित करेगा कि जांच के दौरान सभी संबंधित पक्षों की मौजूदगी हो.

Related posts

मिलेंगे झक्कास फीचर्स : सबकी बत्ती गुल करने आ गया Oppo A59 5G स्मार्टफोन

bbc_live

डेंगू के प्रकोप बढ़ने के क्या कारण हैं? जानें लक्षण और बचाव के उपाय

bbc_live

रामोजी ग्रुप अब फ्री में सिखाएगा फिल्म मेकिंग , ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!