राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सली फंडिंग और हवाला के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की टीम ने इन राज्यों में कुल 14 स्थानों पर संदिग्धों के परिसरों में तलाशी ली, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए।
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव गंधड़ में महिला मजदूर नेता नौदीप कौर के घर पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान नौदीप के भाई रामपाल का मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए। साथ ही, सोनीपत जिले के भूरी और शहजादपुर गांवों में भी छापेमारी की गई, जहां से करोड़ों की बेनामी संपत्ति से संबंधित जानकारी मिली है।
इस कार्रवाई में एनआईए ने नक्सली गतिविधियों को फिर से संगठित करने की कोशिशों का पर्दाफाश किया। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जो नक्सली नेटवर्क और उनके वित्तीय स्रोतों से जुड़े हैं।
वहीं एनआईए ने छत्तीसगढ़ में सुकमा के जगरगुंडा और बीजापुर के भैरमगढ़, गंगालूर समेत पांच जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड और दंतेवाड़ा में हुए हमले जैसे गंभीर मामलों में भी आगे की जांच हो रही है। हालांकि एनआईए को इस छापेमारी में किसी को भी गिरफ्तार करने में सफलता नहीं पाई है। हालांकि एक अन्य पेडका-अरनपुर मुठभेड़ मामले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।
बता दे की जांच एजेंसी एनआईए ने भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले में अपनी चार्ज शीट पेश कर दी है। इस मामले में नक्सली सानूराम कोर्राम, लालूराम कोर्राम और एक अन्य को गिरफ्तार किया था। बता दे कि नक्सलियों ने भाजपा नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की थी।