-4.9 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, शराब घोटाले में दर्ज हो सकता है मुकदमा

Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट को इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. ईडी ने 5 दिसंबर को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और चीफ विजिलेंस अधिकारी को पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मांगी थी. एलजी ने इस पत्र के जवाब में केजरीवाल पर केस चलाने की इजाजत दे दी है.

केजरीवाल के खिलाफ 17 मई 2024 को अभियोजन शिकायत दर्ज की गई थी. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के 6 नवंबर 2024 के फैसले का हवाला देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) 2002 और दंड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के तहत मुकदमे की मंजूरी मांगी थी. ईडी ने अपने आरोपों के सपोर्ट में सभी डॉक्यूमेंट्स और डिजिटल प्रूफ्स की एक हार्ड डिस्क भी दी है.

हालांकि, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इन खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि एलजी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी भी मुकदमे की मंजूरी नहीं दी है. प्रियंका ने दावा किया कि यह झूठी खबर है. अगर ईडी को वास्तव में मंजूरी मिली है, तो उसकी आधिकारिक कॉपी दिखाई जाए.

यह मामला दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को उठाकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहा है. वहीं, आप पार्टी का कहना है कि यह राजनीतिक साजिश है और उनके नेता को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

Related posts

CG News: नक्सली नेता प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे भी गिरफ्तार; आठ लाख का था इनाम

bbc_live

CG News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल छत्तीसगढ़ दौरा, मिनट-टू-मिनट का शेड्यूल जारी..

bbc_live

CG – जेल प्रहरी को चकमा देकर कैदी हुआ फरार, जेल प्रहरी पर गिरी निलंबन की गाज…!!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!