December 14, 2025 6:07 am

गुरु घासीदास उद्यान में स्टॉप डेम निर्माण की जांच रिपोर्ट नहीं दे सका वन विभाग, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ का RTI में टालमटोल वाला जवाब

रिपोर्ट-यूएफ अन्सारी

  • सूत्रों से मिली जानकारी में 50 लाख में मंत्री जी सेट? इस मामले में कितनी सच्चाई है मंत्री जी ही बता सकते है.

कोरिया/नया रायपुर। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र अंतर्गत सोनहत पार्क में बनाए गए स्टॉप डेम की शिकायत की जांच रिपोर्ट वन विभाग आरटीआई में उपलब्ध नहीं करा सका है। मनेन्द्रगढ़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम कादरी द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत दाखिल आवेदन के जवाब में विभाग ने कहा कि उनके पास कोई प्रासंगिक दस्तावेज या प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं है।

श्री कादरी ने 11 अप्रैल 2025 को दाखिल अपने आवेदन में पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील पार्क वन क्षेत्र में बनाए गए स्टॉप डेम की वैधता, पर्यावरण मंत्रालय की स्वीकृति, जारी किए गए चेक, आहरण राशि और तिथि, जेम पोर्टल से खरीदी और विभागीय जांच रिपोर्ट की प्रतियां मांगी थीं। लेकिन 28 अप्रैल को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), नया रायपुर से जारी पत्र में बताया गया कि संबंधित शाखा से जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

सोचिए जरा डबल इंजन की सरकार की कथनी और करनी में क्या अंतर है-इसी कड़ी में अगला अपडेट जल्द… 

 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन