5.1 C
New York
December 27, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दो साल मे आजमगढ़ के गरीबो के लिए मैने 12 करोड खर्चा मिला था सेवा का मौका:दिनेश लाल निरहू

बीबीसी लाईव राकेश की रिपोर्ट

वाराणसी:देश के बडे भोजपुरी सुपरस्टार व पूर्वांचल निवासी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को लोकसभा सीट 2024 में हार का मुंह देखना पड़ा था। एक्टर का मुकाबला धर्मेंद्र यादव से था। बहुत मेहनत के बाद एक्टर आजमगढ़ सीट से जीत नहीं पाए थे लेकिन अब हार के बाद एक्टर का दुख सामने आया है और उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने दिल से आजमगढ़ की जनता की सेवा की थी लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा।एक्टर अपनी हार से भी खुश हैं और आज भी वहां की जनता के लिए काम कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि अपनी हार पर एक्टर ने क्या कहा।

आजमगढ की गरीब जनता की सेवा का मिला था मौका

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें होस्ट ने उनसे पूछा कि आजमगढ़ में इतनी मेहनत के बाद भी हार का सामना करना तो कैसा लगा था। एक्टर कहते हैं कि उन्हें 2 साल जनता की सेवा करने का मौका मिला था, जो वहां के समीकरण को देखते हुए काफी मुश्किल था। मैंने 2 साल में 12 करोड़ रुपये गरीब लोगों के इलाज के लिए खर्च कर दिए। एक्टर ने बताया कि गरीब लोगों के पास अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे तो वो मेरे पास आते थे..। मैं सांसद के तौर पर लेटर लिख कर देता था, जिसकी वजह से सरकार उनको लिख कर देती थी और उनका इलाज फ्री होता था ।

कई फिल्मों में दिखने वाला हैं एक्टर का झलवा

अपनी हार पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि वहां की जनता ने मुझे 2 साल दिए वहीं बहुत बड़ी बात हैं और आज चुनाव हारने के बाद भी मेरा कार्यालय चलता है और आज भी मैं लोगों की मदद करता हूं।काम की बात करें तो एक्टर नए-नए गाने लेकर आ रहे हैं। एक्टर का नया गाना ए राजा रिलीज हो चुका है। इसके अलावा आम्रपाली और निरहुआ ने भी साथ में फिल्म की शूटिंग की है। एक्टर की फिल्म बलमा बड़ा नादान भी आने वाली है।

Related posts

Gold Silver Price: दीपावली से पहले सोने के भाव ने जीत लिया लोगों का दिल, चांदी में बढ़ोतर

bbc_live

मुंगेली पुलिस ने फोन पे पासवार्ड के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार

bbc_live

महिलाओं के हित में इस राज्य ने लिया बड़ा फैसला: महिला पुलिसकर्मियों को अब पीरियड पर मिलेगा विशेष अवकाश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!