2.5 C
New York
December 26, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

टेलीग्राम पर लड़की के झांसे में फंसा युवक, सवा दो करोड़ की ठगी का बना शिकार

रायपुर। जितेंद्र सोमानी नामक एक व्यापारी टेलीग्राम ऐप पर एक लड़की के झांसे में आकर 2.25 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार हो गया। शुरुआत में लड़की ने उसे एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन से परिचित कराया और उसके निवेश से भारी मुनाफा कमाने का वादा किया। उसे शुरुआती तौर पर कुछ मुनाफा हुआ, लेकिन जब वादा किया गया रिटर्न नहीं मिला तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। मोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि, आवेदक व्यवसायी जितेंद्र सोमानी ने पुलिस को बताया कि, जनवरी 2024 में उसकी टेलीग्राम ऐप पर अंजलि नाम की लड़की से बातचीत हुई थी। उसने व्यवसायी को ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के बारे में जानकारी दी। साथ ही, लड़की ने  उसे फ्यूचर फॉर्च्यून ग्लोबल लिमिटेड नाम के टेलीग्राम ग्रुप में भी जोड़ा। शुरुआत में उसे निवेश के लिए 50,000 रुपए जमा करने को कहा गया। साथ ही , उसे मोटा मुनाफा कमाने के लिए और निवेश करने का लालच भी दिया गया। व्यवसायी को यकीन दिलाने के लिए उसे फर्जी स्क्रीनशॉट भी भेजे गए, जिसमें कुछ लोग अपने फायदे के बारे में बात कर रहे थे।

17 किस्तों में जमा करवाए 2 करोड़ 19 लाख 81 हजार रुपए

झांसी पहुंचकर कारोबारी ने करीब 17 किस्तों में ठगों के खातों में कुल 2 करोड़ 19 लाख 81 हजार रुपए जमा करवा दिए। इस दौरान वह अपने ट्रेडिंग ऐप में फर्जी मुनाफा देखता रहा। इसके बाद ठगों ने बाजार का खराब प्रदर्शन बताकर ट्रेडिंग ऐप बंद कर दिया। जब कारोबारी ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने कहा कि पहले उसे मुनाफे का 30 फीसदी टैक्स देना होगा। इसी दौरान कारोबारी को ठगी का अहसास हुआ और उसने घटना की सूचना अधिकारियों को दी।

Related posts

CG News : सरोज पांडे के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यपाल रामेन डेका, सीएम साय समेत बीजेपी के आला नेता रहे मौजूद

bbc_live

कलेक्टर दीपक अग्रवाल पहुचे विधायक जनक ध्रुव के साथ पैरी उदगम भाठीगढ पहाडी, कहा – जल्द पर्यटन स्थल के रूप में विकास कार्य होगा प्रारंभ

bbc_live

साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज , कई फैसलों पर लग सकती है मुहर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!