April 20, 2025
दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

मनमोहन सिंह ‘अंतिम संस्कार स्थल’ को लेकर बढ़ता जा रहा विवाद, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

Manmohan Singh Funeral Site: मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को सार्वजनिक श्मशान घाट पर आयोजित करने को लेकर विवाद और बढ़ गया है. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र पर पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार ने न केवल सिंह बल्कि उनके परिवार का भी अनादर किया है. वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए दुख की इस घड़ी का फायदा उठाने का आरोप लगाया.

निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार संपन्न होने के कुछ घंटों बाद राहुल गांधी ने कहा कि वहां उनका अंतिम संस्कार करने का निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री का “पूर्ण अपमान” है. सरकार को उनके प्रति सम्मान दिखाना चाहिए था. राहुल ने ट्वीट किया, ‘भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का आज निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करके वर्तमान सरकार द्वारा उनका पूरी तरह अपमान किया गया है.’

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

उन्होंने कहा, “आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का सम्मान करते हुए उनका अंतिम संस्कार अधिकृत स्थानों पर किया गया है, ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर सके और श्रद्धांजलि दे सके. डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और स्मारक के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान सपूत और उनके गौरवशाली समुदाय के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए था.”

प्रियंका गांधी का आरोप

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की बात दोहराते हुए कहा, “सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के पद की गरिमा, मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व, उनकी विरासत और स्वाभिमानी सिख समुदाय के साथ न्याय नहीं किया है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने “डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार के सदस्यों को अंतिम संस्कार स्थल पर जगह के लिए संघर्ष करते, भीड़ में जगह खोजने की कोशिश करते और आम जनता को जगह की कमी के कारण परेशान होते तथा बाहर सड़क पर श्रद्धांजलि अर्पित करते देखा.”

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अंतिम संस्कार के दौरान हुए “अनादर और कुप्रबंधन” के उदाहरणों को सूचीबद्ध किया, जिसमें उनके परिवार के लिए बैठने की अपर्याप्त व्यवस्था, जुलूस के दौरान व्यवधान और सरकारी अधिकारियों की ओर से शिष्टाचार की कमी शामिल थी, जिससे उनकी गरिमा और लोकतंत्र के मूल्यों के प्रति अनादर हुआ.

कांग्रेस सस्ती राजनीति कर रही- नड्डा

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उन पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को उनकी “घृणित मानसिकता” का परिचायक बताया और कहा कि “इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.” उन्होंने कहा कि केंद्र ने स्मारक के लिए जगह आवंटित की है और उनके परिवार को इस बारे में सूचित किया है, इसके बावजूद कांग्रेस के लोग सस्ती राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

नड्डा ने कहा, “गांधी परिवार ने देश के किसी भी नेता को न तो सम्मान दिया और न ही न्याय दिया, चाहे वे कांग्रेस पार्टी से ही क्यों न हों. सिद्धांतहीन कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक पापों को देश कभी नहीं भूलेगा और न ही माफ करेगा.” भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनके नेताओं का “अपमान” किया है.

पात्रा का कांग्रेस पर हमला

पात्रा ने आरोप लगाया, “सोनिया गांधी के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. कांग्रेस ने राव का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय राजधानी में नहीं होने दिया, इसलिए उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया गया. कुछ मीडिया संस्थानों ने यह भी खबर दी कि कुछ आवारा कुत्ते दिवंगत प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर के आसपास घूम रहे थे. कांग्रेस की यह दुस्साहसता थी.”

Related posts

झमाझम बरसेंगे बादल : IMD की चेतावनी अगले 5 दिनों में होगी मूसलाधार बारिश

bbc_live

ऑस्कर विजेता एआर रहमान और पत्नी सायरा ने 29 साल बाद तलाक…फैंस और इंडस्ट्री के लोग शोक्ड

bbc_live

Delhi Congress Manifesto: महिलाओं को हर महीने 25 हजार, युवाओं को 8500 रुपये; कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या?

bbc_live

Happy New Year 2025: नए साल का जश्न शुरू, न्यूजीलैंड ने सबसे पहले किया साल 2025 का स्वागत

bbc_live

Vivah Muhurat 2024: मिथुन राशि में शुक्र उदय के आठ दिन बाद गूंजेगी शहनाई, जुलाई में केवल छह दिन शुभ मुहूर्त

bbc_live

ओडिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज में नेपाली छात्रा की मौत पर हंगामा, छात्र समेत 11 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

bbc_live

बंगाल-पंजाब उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट लिस्ट

bbc_live

दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा सोते हैं लोग, जानें किस नंबर पर है भारत

bbc_live

मुरादाबाद से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू, जानिए कितना होगा किराया

bbc_live

Gold Silver Price Today: बजट के बाद फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम, 2 फरवरी के ताजा रेट जान लीजिए

bbc_live

Leave a Comment