December 14, 2025 6:37 pm

बसवराजू की मौत के बाद ओडिशा में गिरफ्तार हुआ हिड़मा, इतने हथियार हुए बरामद

ओडिशा की कोरापुट पुलिस ने एसीएम कैडर के कुंजम हिड़मा उर्फ ​​मोहन को गिरफ्तार किया है. उस पर चार लाख रुपये का इनाम था. कुंजम हिड़मा कोरापुट और मलकानगिरी जिलों की माओवादी हिंसाओं (Moist Violence) में शामिल रहा है. इसके अलावा इसने छत्तीसगढ़ में भी हिंसाओं को अंजाम दिया है. हिड़मा के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. कुंजम हिड़मा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में उसुर थाना क्षेत्र के जनगुड़ा का रहने वाला है.

Latest and Breaking News on NDTV

जानकारी के अनुसार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कोरापुट पुलिस और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ, DVF) ने बुधवार को हो नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) चलाया था. जहां से कुंजम हिड़मा गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से एक एके-47 राइफल, 35 राउंड गोला-बारूद, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), बारूद, रेडियो, चाकू और माओवादी साहित्य मिला है.

Latest and Breaking News on NDTV

सुरक्षाबलों को मिली थी खुफिया जानकारी

बता दें कि सुरक्षाबलों (Security Forces) को ओडिशा में बोईपारीगुडा पुलिस स्टेशन के पेटगुड़ा गांव के पास वन क्षेत्र में माओवादियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नेतृत्व में पुलिस और डीवीएफ बलों ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह पहाड़ी पर माओवादियों के एक समूह को डेरा डालते हुए देखा.

Latest and Breaking News on NDTV

एक भागने में रहा कामयाब

जैसे ही टीम इसे घेरने के लिए आगे बढ़ी, माओवादियों ने डीवीएफ टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान कुंजम हिड़मा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा माओवादी जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहा.

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन