-1.7 C
New York
January 8, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल, सीएम आतिशी की बढ़ी मुश्किल, बच्चों के साथ चुनावी कैंपेन पर NHRC का बड़ा एक्शन

दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कथित तौर पर बच्चों को पार्टी के लिए प्रचार करते हुए दिखाया गया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस वीडियो को चुनावी मानंदडों का उल्लंघन बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

यह चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन

NHRC दस्य प्रियंक कानूनगो ने एक्स को इस वीडियो को हटाने का निर्देश देते हुए इस वीडियो को आपत्तिजनक बताया और कहा कि यह कानून और चुनावी मानदंडों का उल्लंघन है. उन्होंने एक्स रेजिडेंट अधिकारी विनय प्रकाश को लिखे पत्र में कहा, ‘यह कदम न केवल फरवरी 2024 को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है बल्कि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 के साथ-साथ अन्य प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों का भी उल्लंघन करती है.

चुनाव आयोग से भी की शिकायत
NHRC सदस्य ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से भी इस बाबत शिकायत कर उनसे राजनीतिक दलों को दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया. चिंता व्यक्त करते हुए कानूनगो ने कहा कि ‘एक्स’ पर साझा की गई सामग्री में बच्चों को सीधे राजनीतिक अभियानों में भाग लेते हुए दिखाया गया है. उन्होंने कहा, “आयोग राजनीतिक प्रचार गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी को लेकर बहुत चिंतित है.”

तत्काल हस्तक्षेप की मांग

एनएचआरसी ने माना कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता अभी लागू नहीं हुई है, लेकिन तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. कानूनगो ने कहा, ‘आयोग का दृढ़ मत है कि उपरोक्त पोस्ट को तत्काल हटाया जाना चाहिए और इस मुद्दे को हल करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण देते हुए एक कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) सात दिनों के भीतर आयोग को प्रस्तुत की जानी चाहिए.’

Related posts

गृह निर्माण चुनाव में निर्विरोध चुने गए संजीव और इरशाद अली

bbc_live

फोन पर जोर से बात करने से छोटे भाई ने कर दिया बड़े भाई का मर्डर

bbc_live

MP News : वी.डी शर्मा के प्रयासों से केन बेतवा का हुआ शिलान्यास, प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास, मोदी का भव्य स्वागत..

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!