December 15, 2025 3:40 am

बरातियों से भरी पिकअप पलटी, 20 से ज्यादा घायल; दहेज का सामान भी इधर-उधर बिखरा

शिवपुरी जिले के सरसोद थाना क्षेत्र में एक बरातियों से भरी पिकअप पलट गई, जिससे लगभग 20 बाराती घायल हो गए. घायलों में 10 बरातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल बरातियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मुरैना जिले से बरात एक लोडिंग पिकअप वाहन में भरकर शिवपुरी आई थी और शादी के बाद वापस लौट रही थी. तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.

मुरैना जिले से एक लोडिंग पिकअप वाहन में 20 से 25 यात्री बराती भरकर शिवपुरी बारात लेकर पहुंचे थे. शादी के बाद पिकअप वाहन में बरातियों के साथ-साथ दहेज का सामान भी जा रहा था. इसी बीच रास्ते में शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप सड़क पर बुरी तरह रगड़ता हुए पलट गई.

इससे सामान सहित सभी बाराती सड़क पर इधर-उधर बिखर गए, जिनमें से 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.

पुलिस कर रही है कार्रवाई

सिरसौद थाना पुलिस का कहना है कि वह मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसकी अनुमति से लोडिंग पिकअप वाहन में इतनी संख्या में यात्री बरातियों को भरकर लाया गया था. पिकअप और बारात लाने वाले परिवार के मुखिया से भी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन