रायपुर। रायपुर से सटे धरसीवां इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। देर रात सांकरा से सिमगा जाने वाले छह लेन हाईवे पर एक ट्रक चालक ने जानबूझकर सड़क किनारे बैठे तीर्थयात्रियों के एक समूह पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिससे दो बच्चों की तत्काल मौत हो गई। साथ ही, इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए।
बता दें कि, यह हादसा सांकरा से सिमगा जाने वाली छह लेन वाली सड़क पर सिलतरा ओवरब्रिज पर हुआ। धमतरी का रहने वाला साहू परिवार अमरकंटक की यात्रा से कार से लौट रहा था। तभी अचानक खराबी आ गई। साहू परिवार छह लेन वाली सड़क के किनारे अपने वाहन की मरम्मत करवा रहा था। सभी यात्री सड़क किनारे बैठे थे, तभी सीमेंट ले जा रहे ट्रक क्रमांक CG08 AB 8811 के चालक महेंद्र कुमार ने वाहन को सड़क के किनारे चढ़ा दिया, जिससे उसमें बैठे तीर्थयात्रियों पर गाड़ी चढ़ गई।