मुंबई। अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने अपने और सलमान खान के बीच रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे दोनों शादी करने वाले थे। इसके लिए तारीख भी फाइनल हो गई थी और न्योते तक तैयार हो गए थे। लेकिन आखिरी मौके पर सलमान खान ने शादी से मना कर दिया। दोनों 10 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे। यह खुलासा बिजलानी ने हाल ही में एक रियलिटी शो के दौरान किया है।
बिजलानी ने इंडियन आइडल शो में बिना नाम लिए बताया कि उनका एक्स (सलमान) उन्हें गहरे गले और कम लम्बाई वाले कपड़े पहनने से मना करते थे। उन्होंने कहा कि तब वह काफी शर्माती थीं लेकिन अब वह बदल चुकी हैं और एकदम ‘गुंडी’ हो चुकी हैं।
बिजलानी ने कहा कि अवह अपनी जिदंगी का वह दौर बदलना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह अब काफी कुछ बदल चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनसे शादी के बारे में ज्यादा ना पूछा जाए। इससे पहले सलमान खान ने भी शादी आखिरी मौके पर रद्द करने की बात स्वीकारी की थी।