0.3 C
New York
January 4, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

नए साल पर Whatshap यूजर्स को बड़ा झटका: इन स्मार्टफोन्स में बंद हो रहा whatshap, जानिए क्या हैं इसकी वजह

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ वॉट्सऐप ने कई पुराने स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट खत्म करने का फैसला किया है। अब इन डिवाइसेज में ऐप का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। वॉट्सऐप ने ऐप की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। इस कदम से ऐप की फंक्शनैलिटी पहले से ज्यादा बेहतर होने का दावा किया है।

आपको बता दें कि, 1 जनवरी, 2025 से 20 से ज्यादा पुराने एंड्रॉयड फोन्स में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। इनमें वे डिवाइस शामिल हैं, जो पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर चलते हैं, जैसे कि Android 4.4 KitKat पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा।

पुराने डिवाइसेज पर क्यों बंद हो रहा WhatsApp?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta का कहना है कि, पुराने डिवाइसेज को लंबे समय से अपडेट्स नहीं मिले हैं। इनमें सिक्योरिटी और तकनीकी खामियां हो सकती हैं, जिससे यूजर्स को ऐप का बेहतर अनुभव नहीं मिल पाता। कंपनी नए मॉडल्स और बेहतर सॉफ्टवेयर वर्जन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। प्रभावित डिवाइसों में से अधिकतर को लॉन्च हुए एक दशक से ज्यादा हो चुका है।

इन फोन्स पर सपोर्ट नहीं करेगा whatshap

Galaxy S3

Galaxy Note 2

Galaxy Ace 3

Galaxy S4 Mini

Moto G (1st Gen)

Motorola Razr HD

Moto E 2014

One X

One X+

Desire 500

Desire 601

Xperia Z

Xperia SP

Xperia T

Xperia V

Optimus G

Nexus 4

G2 Mini

L90

यूजर्स के पास क्या विकल्प है?

आपको बता दें कि इन फोन्स के यूजर्स के पास अब केवल एक ही विकल्प बचा है। यूजर्स को अपने डिवाइस को अपग्रेड करना ही होगा। यानी कि अगर नए साल में आपके पुराने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप नहीं चल रहा है तो आपको वॉट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नया स्मार्टफोन्स खरीदना ही होगा। अगर आज से आपके फोन में वॉट्सऐप नहीं चल रहा है तो चेक कर लें कि कहीं ऊपर दिए गए लिस्ट में आपके स्मार्टफोन का मॉडल शामिल तो नहीं है।

Related posts

केक में जहर! बर्थडे का केक खाने के बाद बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर

bbc_live

छत्तीसगढ़ : IED विस्फोट में मादा भालू की मौत, भूख से तड़पकर दम तोड़े शावक

bbc_live

CG News : गैंगस्टर अमन साहू को लेकर रायपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, लारेंस बिश्नोई गैंग से अमन का कोई सीधा कनेक्शन नहीं, जानिए पुलिस एसएसपी ने क्या कहा ….

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!