-1.2 C
New York
January 4, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsबिहार

यूपी मे यात्रा करने वाले कृपया ध्यान दे:सूबे के चार दर्जन जिलो मे ठीक नही रहेगा मौसम का हाल

राकेश की रिपोर्ट

वाराणसी:यूपी मे मौसम ने करवट ली हैं। रविवार को जहां बादल छाए रहे तो वहीं सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा हो सकता है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही क्षेत्रों में कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है। यात्रा करने वाले कृपया ध्यान दे।

*सर्द हवाओं की गति बदलने से पारे में तेजी के साथ गिरावट आएगी*

पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद प्रदेश में पछुआ हवाएं चलने लगी हैं। इसके नतीजे में यूपी में पूरब से पश्चिम तक पिछले 24 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। कोहरे की मौजूदगी की वजह से दिन में भी ठंड बढ़ी है। रविवार को अधिकतर जगहों पर धूप देर से हुई तो कहीं सूरज के दर्शन ही नहीं हुए। हवा चलने से दिन के तापमान में भी दर्ज की गई।

*पूर्वांचल के जिलो मे रविवार को ही थी जीरो बिजुवलटी*

घने कोहरे की वजह से रविवार को प्रयागराज, आजमगढ़ और कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। अमेठी, बलिया में 20 मी, वाराणसी और चुर्क में 50 मी. तो वहीं अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट आदि में दृश्यता 100 मी. तक सिमट गई। मौसम विभाग ने रविवार को 50 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है। अगले 3 से 4 दिनों तक समूचे प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे व सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा और ठंड में बढ़ोतरी दिखेगी।

*पांच डिग्री की तक मानसून मे गिरावट*

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से अगले 72 घंटे में रात के पारे में 5 डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं दिन में कोहरे की मौजूदगी और धूप मद्धिम होने की वजह से दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। 31 दिसंबर के बाद पछुआ हवाओं की गति में तेजी आएगी। इससे कोहरा छंटेगा और धूप खिलेगी। अगले कुछ दिन फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा।

*यूपी के इन जिलो मे है घना कोहरा छाने की संभावना*

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

Related posts

SCO Summit 2024 जयशंकर ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को लगाई फटकार शहबाज शरीफ के सामने ही लिया आड़े हाथों

bbc_live

जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए पीएम मोदी पहुंचेंगे बिहार…6,640 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का देंगे तोहफा

bbc_live

छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे PM मोदी : बिरसा मुंडा जयंती पर साय सरकार के शानदार आयोजन में होंगे शामिल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!