वाराणसी:गाजीपुर जिले के नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के समीप कपड़े की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार कर हत्या की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।
बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार आया और बाजार मे मौजूद करे के दूसरी मंजिल पर मौजूद एक दुकान पर कपड़ा खरीद रहा था। इसी दौरान पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने गंगा किन्नर की सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।
घटना के बाद कस्बे मे मौजूद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की भीड मौके पर जुटी है।