BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

केरल के कन्नूर में पलट गई बच्चों से भरी स्कूल बस, कक्षा 5 की छात्रा ने गंवाई जान

School Bus Accident: केरल के कन्नूर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस पलट गई और कक्षा 5 की एक छात्रा की मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम वलक्कई ब्रिज के पास हुई. बस चिन्मय विद्यालय की थी और इसमें 15 छात्र सवार थे. बस ढलान पर कंट्रोल खो बैठी और पलट गई.

मृत छात्रा की पहचान की गई है और बच्ची का नाम नेध्या एस राजेश है. हादसे के दौरान नेध्या बस से बाहर गिर गई और बस के पहियों के नीचे आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस के ब्रेक की जांच के बाद डिपार्टमेंट ऑफ मोटर व्हीरकल (MVD) ने ड्राइवर निजामुद्दीन के दावे को खारिज कर दिया. ड्राइवर ने कहा था कि ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ. MVD अधिकारियों ने बताया कि ब्रेक में कोई खराबी नहीं पाई गई है. ऐसे में हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही थी.

ड्राइवर चला रहा था मोबाइल फोन:

हादसे के बाद बस चालक निजामुद्दीन ने दावा किया था कि ब्रेक फेल हो गए थे, लेकिन MVD की जांच में बस में कोई तकनीकी समस्या नहीं पाई गई. जांच में यह भी शक जताया गया कि हादसे के समय निजामुद्दीन अपना मोबाइल फोन चला रहा था. यह पाया गया कि जब बस पलटी, उस समय चालक ने व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड किया था. निजामुद्दीन ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल से इनकार किया और कहा कि व्हाट्सएप स्टेटस बाद में अपलोड किया गया क्योंकि स्कूल में नेटवर्क की समस्या थी. वह फिलहाल तालिपरंबा तालुक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

कब हुआ हादसा: 

यह दुर्घटना शाम करीब 4 बजे हुई, जब छात्रों को स्कूल से घर छोड़ा जा रहा था. हादसे में 14 छात्र घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत तालिपरंबा तालुक अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया. 11 वर्षीय नेध्या का शव परियारम के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. इसमें धारा 281 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने, धारा 125(ए) के तहत मानवीय जीवन को खतरे में डालने और धारा 106(1) के तहत लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप शामिल हैं.

यह घटना पूरे क्षेत्र में गहरा शोक लेकर आई है. प्रशासन और स्कूल मैनेजमेंट को भी सिक्योरिटी स्टैंडर्ड को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है जिससे आगे चलकर ऐसी घटनाएं न हों.

Related posts

नवोदय विद्यालय में 9वीं के छात्रों ने ली 6वीं के छात्र की रैगिंग, आधी रात बुलाकर की जमकर पिटाई

bbc_live

सीएम विष्णुदेव साय माता-बहनों को देंगे रक्षाबंधन का खास तोहफा, आज महतारी वंदन योजना की 6 वीं किश्त करेंगे जारी

bbc_live

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी की PAC बैठक, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!