December 14, 2025 3:11 am

दर्दनाक! आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे को नोंच-नोंचकर मार डाला, घर में घुसकर आंगन में खेलते वक्त किया हमला

मध्य प्रदेश के मंदसौर में आवारा कुत्तों (Street Dog) ने एक बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. कुत्तों ने हमला तब किया, जब वह अपने दोस्तों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था. उसी वक्त आवारा कुत्तों ने उसको नोंचना शुरू कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया.

घटना सुवासरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-15 रुणीजा रोड की है, जहां चार वर्षीय आयुष बैरागी बुधवार सुबह लगभग 10 बजे घर के आंगन में दोस्तों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चे के गले पर वार करने के साथ-साथ उसके शरीर को भी लहूलहान कर दिया.

कुत्तों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान

कुत्तों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान

गले सहित शरीर पर 10 से ज्यादा गहरे जख्म

उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े और उसे जख्मी हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुत्तों ने मासूम के गले के अलावा शरीर पर 10 से ज्यादा गहरे जख्म दिए.

प्रशासन ने चलाया कुत्तों को पकड़ने का अभियान

घटना के बाद प्रशासनिक अमले ने गुरुवार को आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया है और सुवासरा क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ा जा रहा है.

घटनाक्रम के बाद प्रशासन हरकत में आया है और घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है. सभी स्ट्रीट डॉग्स के वैक्सीनेशन और री-लोकेशन के आदेश दिए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें- 

पिछले साल भी बच्ची की हुई थी मौत

बता दें कि 12 मार्च 2024 को भी जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में भी एक 12 वर्षीय बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था, जिसमें बच्ची की मौत हो गई थी.

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन