Pithampur: धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन हुआ. इस दौरान पूरे इलाके में चक्का जाम की स्थिति रही और कुछ लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया. इस घटना के बाद देर रात मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजय वर्गीय और चीफ सेक्रेटरी मौजूद रहे.
दरअसल, पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड से जुड़े 337 टन जहरीले कचरे के निपटान को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. अब सूबे के मुखिया ने जनता को आश्वासन दिया है कि यह मामला कोर्ट में भेजा जाएगा, कोर्ट का निर्णय आने तक कचरे को जलाया नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि जनभावना के निर्णय को अब कोर्ट के सामने रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर पीथमपुर में एक बैठक हुई है. बैठक में सभी सदस्य इस राय पर एकमत हैं कि हमारा निर्णय न्यायालय के अनुरूप होगा. हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि जनता का कोई नुकसान नहीं हो.
सीएम ने क्या कहा?
मोहन यादव ने कहा कि इस मामले पर हमारी सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. पीथमपुर की वर्तमान स्थितियों और व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में हाई कोर्ट को अवगत कराया जाएगा. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने इस मामले में भ्रमात्मक खबरों से लोगों को दूर रहने की अपील की है.
प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थबाजी
शुक्रवार को पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में यूनियन कार्बाइड से जुड़े 337 टन जहरीले कचरे के निपटान के विरोध में बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और हाइवे पर जाम लगा दिया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई. ऐसे में पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया.
पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश
प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की. वे लोग अपने ऊपर पेट्रोल डाल रहे थे. इसी दौरान किसी ने माचिस की तीली लगा दी. ऐसे में दोनों युवक जलने लगे. कुछ लोगों ने दोनों की आग को बुझाया और अस्पताल ले गए. दोनों लोग काफी जल गए हैं. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.