भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखा गया है. इसके बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे अब इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
हलांकि, रोहत ने अब खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने फैंस को सबसे बड़ी खुशखबरी दी है. रोहित ने अभी टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वे खराब फॉर्म की वजह से बापर बैठे हैं और अभी संन्यास लेने का कोई भी इरादा नहीं है.
रोहित शर्मा ने तोड़ी संन्यास पर चुप्पी
सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के लंच के ब्रेक के दौरान रोहित ने ब्रॉडकॉस्टक को एक इंटरव्यू दिया. रोहित से जब संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “मैने खुद को बाहर रखने का फैसला किया. मैनें कोच और सेलेक्टर को ये जानकारी दी कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और मैं इस मैच से बाहर होना चाहता हूं.”
रोहित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “पिछले 5 महीने से मेरे बल्ले से रन नहीं निकले हैं और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. बाहर बैठकर जो लोग लैपटॉप, पेपर और पेन लेकर बैठे हैं, वे मेरे संन्यास का फैसला नहीं कर सकते हैं.”
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फेल हुए हैं रोहित शर्मा
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो रोहित अपनी लय में नहीं दिखाई दिए हैं. उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 6.32 की औसत के साथ मात्र 31 रन बनाए हैं. ऐसे में हिटमैन ने आखिरी टेस्ट मैच से खुद को ड्रॉप करने का फैसला किया. हालांकि, इसके बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि वे जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं लेकिन अब इन सभी खबरों को भारतीय कप्तान ने खुद गलत बताया है और वे आगे बी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.