रायपुर। राजधानी रायपुर में नवजात शिशु चोरी का मामला सामने आया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल से एक महिला ने बच्चे को चुराने की कोशिश की और ट्रेन से भागने लगी। पुलिस ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर चलती ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचकर बीच बचाव किया। इसके बाद महिला चोर को पकड़ लिया गया और बच्चे को बचा लिया गया। घटना के सिलसिले में दो महिला साथियों को गिरफ्तार किया गया है और बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
बता दें कि, वार्ड से बच्चों के गायब होने की खबर पूरे अस्पताल में तेजी से फैल गई, जिससे काफी हंगामा मच गया। जवाब में, पुलिस और अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल कर महिला चोर को पकड़ लिया और बच्चे को बचा लिया गया है।
दो महिला संदिग्धों को किया गिरफ्तार
एक संदिग्ध महिला अस्पताल के वार्ड से एक बच्चे को लेकर सीधे रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इतना ही नहीं, महिला बच्चे को लेकर ट्रेन में भी चढ़ गई। बच्चे के अपहरण की घटना की सूचना मौदहापारा थाने में दी गई। इसके बाद पुलिस और अस्पताल सुरक्षाकर्मियों की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की गई। वहीं इसके बाद पुलिस टीम सुरक्षाकर्मियों के साथ फुटेज देखने के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। चलती ट्रेन में भागने की कोशिश कर रही एक महिला को इमरजेंसी चेन खींचकर रोका गया। इसके बाद संदिग्ध को पकड़ लिया गया और बच्चे को बचा लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।