Bharatpol: भारत में अपराध को कंट्रोल करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. जहां एक तरफ पुलिस की संख्या बढ़ाई जा रही है, वहीं तकनीक का सहारा लेकर अपराधों की रोकथाम की कोशिश भी की जा रही है. देश में, विशेष रूप से विदेश भागने वाले अपराधियों को पकड़ने में कई चुनौतियां आती हैं. इसके लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इंटरपोल जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों से सहयोग लेती रही हैं. अब, इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक नई पहल की है, जिसे ‘भारतपोल’ नाम दिया गया है.
भारतपोल पोर्टल, CBI के तहत काम करेगा. बताया जा रहा है कि यह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित होगा. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अब राज्यों की पुलिस भी सीधे इंटरपोल से जानकारी प्राप्त कर सकेगी. इससे अपराधियों को पकड़ने की प्रक्रिया में तेजी आएगी. इसके साथ ही रियल टाइम में भी जानकारी हासिल की जा सकेगी. यह पोर्टल विशेष रूप से साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, संगठित अपराध और मानव तस्करी जैसे अंतरराष्ट्रीय अपराधों के मामलों में सहायक होगा.
विदेश भागने वालों को पकड़ने में आसानी
अभी तक, विदेश भागने वाले अपराधियों के खिलाफ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में काफी समय लगता था. राज्य पुलिस को पहले सीबीआई से संपर्क करना पड़ता था और फिर सीबीआई उसे इंटरपोल तक पहुंचाती थी. इस जटिल प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए भारतपोल पोर्टल तैयार किया गया है. अब, राज्य पुलिस बिना किसी मध्यस्थ के सीधे इंटरपोल से जानकारी प्राप्त कर सकती है. इसके अलावा, पोर्टल की मदद से जांच में भी तेजी आएगी, क्योंकि जानकारी तत्काल राज्यों तक पहुंच सकेगी.
कैसे काम करेगा भारतपोल?
भारतपोल पोर्टल के माध्यम से, यदि राज्य पुलिस किसी अपराधी के बारे में जानकारी चाहती है, तो वह सीधे इंटरपोल से संपर्क कर सकती है. अगर इंटरपोल उस जानकारी को स्वीकार करता है, तो वह जानकारी सीधे संबंधित राज्य पुलिस को भेजी जा सकती है. इस पोर्टल से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और इंटरपोल के बीच तालमेल और सहयोग बढ़ेगा, जिससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी. हालांकि, नोटिस जारी करने का अधिकार इंटरपोल के पास ही रहेगा और इसके लिए सीबीआई को इंटरपोल से सीधे कनेक्ट किया जाएगा.
इंटरपोल क्या है?
इंटरपोल (International Criminal Police Organization) एक अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन है, जो सदस्य देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपराधिक मामलों में सहयोग और समन्वय स्थापित करता है. इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर काबू पाना और जांच में मदद करना है. इंटरपोल की स्थापना 1923 में हुई थी और इसका मुख्यालय फ्रांस के ल्योन में स्थित है. वर्तमान में, इंटरपोल में 196 सदस्य देश शामिल हैं और भारत 1949 से इसका सदस्य है.