-1.7 C
New York
January 8, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Delhi Weather: दिल्लीवाले झेलेंगे कोहरे और ठंड की मार, 5 डिग्री गिरेगा तापमान

Delhi Weather: देशभर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है. दिल्ली, पंजाब, यूपी और बिहार में शीतलहर चल रही है. दिल्ली में 9-10 जनवरी को घना कोहरा और 11-12 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. यूपी और राजस्थान में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी है.

दिल्ली में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. दिन में भी सूरज दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है. सर्द हवाओं के कारण लोग ठिठुर रहे हैं और कई जगह लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. इस हफ्ते का मौसम और ज्यादा ठंडा हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिससे बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

तापमान में गिरावट की संभावना: 

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ कैटेगरी में आता है. इससे पहले, एक हफ्ते से दिल्ली में AQI ‘बहुत खराब’ स्थिति में था. सोमवार को यह 335 था. विभाग ने बताया कि बुधवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और शुक्रवार तक 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

घने कोहरे की मार: 

मंगलवार को दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. सुबह के समय कुछ जगहों पर दृश्यता सिर्फ 150 मीटर रह गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. इस कारण 25 ट्रेनें देरी से चलीं. सफदरजंग में न्यूनतम विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में नमी का स्तर 87 से 92 प्रतिशत के बीच रहा.

अगले कुछ दिनों का मौसम: 

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को बादल छाए रहेंगे और ठंड का असर दिनभर बना रहेगा. गुरुवार से शनिवार तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. सोमवार को बादल रहेंगे, जबकि मकर संक्रांति (मंगलवार) के दिन मौसम साफ हो सकता है.

यातायात पर असर: 

मंगलवार को घने कोहरे की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे पर 100 से ज्यादा उड़ानें देरी से रवाना हुईं. साथ ही, तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंचीं और कई ट्रेनें अपने तय समय से देर से चलीं. कोहरे और ठंड की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Related posts

Aaj Ka Rashifal: इन 3 राशियों का दिन होगा शुभ, शश राजयोग से मिलेगा जबरदस्त लाभ; पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

CM साय की पहल पर रीबा बिन्नी ने जीता मेडल, माता पिता ने जताया आभार

bbc_live

लॉरेंस बिश्नोई की हत्या पर 1 करोड़ 11 लाख का इनाम, किसने किया ये ऐलान?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!