रायपुर। मंदिरों से मूर्ति चोरी करने के आरोपित सुरेंद्र कुरें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने अभनपुर और विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से मूर्तियां चुराई थीं और फिर उन्हें एक डेंटल कालेज के प्रोफेसर को बेच दिया। मामले में एक अन्य आरोपित अभी फरार है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से हनुमान जी की एक मूर्ति और दो शिवलिंग जब्त किए हैं।
यह मामला तब सामने आया जब ग्राम बिरोदा निवासी लाला राम साहू ने अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साहू ने बताया कि तीन दिसंबर को बिरोदा मोड पानी टंकी के पास स्थित हनुमान मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई थी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और सुरेंद्र कुरें को पकड़ लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित को यह जानकारी मिली थी कि टिकरापारा निवासी डेंटल कालेज के प्रोफेसर को पुरानी मूर्तियों का शौक है और वह इन्हें रखने के लिए इच्छुक हैं। आरोपित ने प्रोफेसर से मुलाकात की और प्रोफेसर ने उसे नदी, जंगल जैसे ऐसे स्थानों से मूर्तियां लाकर देने को कहा, जहां इनकी पूजा नहीं होती। इस बात का फायदा उठाकर सुरेंद्र ने पहले नदी से पत्थर लाकर दिया, और इसके बदले में प्रोफेसर से पैसे लिए। बाद में, आरोपित ने बड़ी मूर्तियां चुराकर पहले उन्हें खंडित किया और फिर प्रोफेसर को बेच दिया।
जब मूर्तियों की चोरी की खबर प्रोफेसर को लगी, तो उसने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।