वाराणसी:गाजीपुर जिले की स्वाट/सर्विलांस तथा थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराकर पास कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से फर्जीवाड़े से जुड़े तमाम उपकरण और कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बीते दिनों आजमगढ़ में एनटीए एग्जाम के दौरान कुछ लोग पकड़े गए थे। जिनमें से कुछ वांछितों की तलाश की जा रही थी। गाजीपुर पुलिस भी ऐसे वांछितों की तलाश में जुटी हुई थी। टीम द्वारा भर्ती परीक्षाओ में नकल कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को राय कालोनी में किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोग सार्वजनिक परीक्षाओ में परीक्षार्थियो को फर्जी तरीके से पास कराने में इलेक्ट्रानिक उपकरण , डिवाइश का प्रयोग करते है परीक्षार्थियो को पास कराने की अवधि में मूल अंकपत्र , ब्लैंक चेक, ब्लैक स्टाम्प पेपर, आधार कार्ड ले लेते है फोटो व नाम परीवर्तित कर हम लोग फर्जी आधार कार्ड व किसी भी स्कूल का प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से कूटरचित मुहर के माध्यम से तैयार / प्रमाणित कर लेते है। परीक्षार्थियो के पास करने के उपरान्त उनके प्रमाण पत्रो को पूर्व निर्धारित मोटी रकम कम से कम दस लाख रुपये लेने के बाद वापस दिया जाता है।
परीक्षार्थी से मिले रुपयो को हम लोग आपस में बांटकर उपयोग कर लेते है। गाज़ीपुर पुलिस ने गिरफ्तार सर्वजीत सिंह, श्रवण यादव, पंकज कुमार राय और श्रवण कुमार के पास से बड़ी संख्या में फर्जीवाड़े से जुड़े उपकरण और कागजात बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि इन लोगों से कई वॉकीटाकी और मेटल डिटेक्टर भी बरामद किए गए हैं। वॉकी-टॉकी के जरिए यह लोग परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे लोगों के संपर्क में रहते थे। साथ ही मेटल डिटेक्टर से चेक करने के बाद ही अपने लोगों को परीक्षा केंद्र में भेजते थे।