December 14, 2025 4:17 am

साधु के भेष में आकर फुरर कर गया हीरे-सोने से जड़ा कलश, लाल किले से चोरी का पहला CCTV आया सामने, सफेद कपड़े में नजर आया शख्स

बीते दिन लाल किला की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे साधु के भेष में एक शख्स ने आकर लाल किला से सोना और हीरा समेत कीमती पत्थरों से जड़े कलश को चोरी कर ले गया।

चोरी हुआ कलश 760 ग्राम सोने का बना है, जिस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। इसकी कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है।

बता दें, लाल किला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। इस दौरान यहां से करोड़ों का कलश चोरी हो गया। कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे। बीते मंगलवार को कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पहुंचे थे। स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब हो गया।

चश्मदीद का बयान आया सामने

इस मामले में एक चश्मदीद ने बताया, “हम पूजा के लिए कलश लाये थे। चोर ने धोती और चुन्नी डाली हुई थी और चोरी की मंशा से ही यहां आया था। उसी हिसाब से उसने भेष-भूषा धारण की थी। चोर पहले से ही रेकी कर चुका था। चोरी को अंजाम देने से 2 दिन पहले से रेकी कर रहा था। CCTV से चोर की पहचान हुई। वह दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों में चोरी कर चुका है।”

पुलिस ने क्या कहा?

इस घटना पर नॉर्थ डीसीपी राजा भाटिया ने कहा कि 3 सितंबर को कलश पंडाल से चोरी की गई। सोने का कलश है, जिसमें हीरे जड़े है। CCTV की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद असल सच सामने आएगा।

5 बांग्लादेशी नागिरक भी हुए गिरफ्तार

इससे पहले लाल किला से ही एक बड़ी खबर सामने आई थी, जिसमें 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया था। पुलिस के मुताबिक ये सभी अवैध प्रवासी हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 20-25 साल के बीच है। ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर मुख्य समारोह आयोजित होता है, जहां से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाते हैं।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन