नगर निगम चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया के बाद अब राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने भी 9 जनवरी से 12 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। कांग्रेस भवन में उम्मीदवार मेयर और पार्षद के लिए अपने आवेदन दाखिल कर रहे हैं। नामांकन के तीसरे दिन बिलासपुर के कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने महापौर पद के लिए आवेदन दाखिल किया। भारी जनसमर्थन और 500 से अधिक समर्थकों के साथ उन्होंने कांग्रेस भवन तक रैली निकाली। श्रीवास ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को 70 वार्डों में बढ़त मिलेगी और महापौर का पद भी कांग्रेस के पक्ष में रहेगा। उन्होंने बताया कि मैं पूरी उम्मीद करता हूँ कि पार्टी मुझ पर भरोसा जताएगी। हमारे नेतृत्व में कांग्रेस की जीत निश्चित है।इसी के साथ दिलीप पाटिल ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर महापौर और पार्षद पद की दावेदारी पेश की। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं जैसे श्याम कश्यप, एसडी कार्टर रेड्डू, तजम्मुल हक, बेंजामिन, सुबोध केसरी और अखिलेश बंटी गुप्ता सहित अन्य दावेदारों ने भी अपनी दावेदारी दर्ज की। कांग्रेस के दावेदारों ने कहा हम सभी पार्टी के प्रति निष्ठावान हैं और वर्षों से सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। अगर हमें मौका दिया गया, तो अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाएंगे, जैसे-जैसे चुनाव की आधिकारिक घोषणा नजदीक आ रही है, उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी की यह प्रक्रिया इसे और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगी।तो अब देखना होगा कि पार्टी किसे मौका देती है और कौन होगा कांग्रेस का चेहरा।