साइंस कालेज मैदान में आयोजित बी.एन.आई.बिलासपुर उद्योग एंव व्यापार मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ शासन के उप मुख्यमंत्री माननीय अरूण साव जी, विशिष्ट अतिथिगण माननीय अमर अग्रवाल जी,मान.धरमलाल कौशिक जी,मान.धरमजीत सिंह जी,मान.सुशांत शुक्ला जी,मान.अटल श्रीवास्तव जी,मान.दिलीप लहरिया जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बी.एन.आई.के अध्यक्ष डा.किरणपाल सिंह चावला जी,आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल जी की गरिमामय उपस्थिति मे चार दशकों से समाज सेवा में समर्पित शशि आहूजा को शाल श्रीफल,लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड उप मुख्यमंत्री मान.अरूण साव जी के करकमलो से प्रदान किया गया। आपके अथक प्रयासों से अनेक सामाजिक महिला संगठनो का गठन किया गया है।आप महिला उत्थान के साथ ही निरंतर सेवा गतिविधिया करती रहती हैं। विगत कई वर्षो से लगातार महिला दिवस के अवसर पर आपको अनेको बार नारी शक्ति अवार्ड,विशेष निशक्त सेवा अवार्ड,नवरत्न अवार्ड,वंडर वुमेन अवार्ड से नवाजा जा चुका है।आप नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरने लोगो को प्रेरित करती रहती हैं।