रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आज ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं ईडी ने उन्हें सात दिनों की रिमांड पर पूछताछ के लिए रखा है। कयास लगाए जा रहे है कि, इस पूछताछ में कई बड़े चेहरे सामने आ सकते है।
वहीं इस मामले पर प्रदेश में सियासत भी काफी गरमाई हुई है। जहां कवासी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा, वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल ने भी लखमा का बचाव करते हुए भाजपा सरकार पर निकाय चुनाव में अड़चन पैदा करने का आरोप लगाया। इन सबके बीच भाजपा नेता केदार कश्यप का भी बड़ा बयान सामने आया है।
केदार कश्यप ने भूपेश पर साधा निशाना
आपको बता दे कि, वनमंत्री केदार कश्यप कांग्रेस और भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए लखमा की गिरफ्तारी पर कहा है कि, लखमा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के षड्यंत्रों का शिकार हैं। बघेल ने अपने घोटालों को अंजाम देने के लिए लखमा को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया है। वन मंत्री कश्यप ने कहा कि, शराब का पूरा घोटाला भूपेश बघेल की सरपरस्ती में हुआ और बघेल ने जन-धन की लूट मचाकर छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का एटीएम बनाया और यह पैसा सोनिया-राहुल तक भी गया। कवासी लखमा को जान-बूझकर आबकारी मंत्री बनाया था ताकि वह इस घोटाले को अंजाम दे सकें। यह एकदम साफ है कि, भूपेश बघेल ही शराब घोटाले के प्रमुख घोटालेबाज हैं, और कवासी लखमा को इसमें एक मोहरे के तौर पर फँसाया गया है। शराब समेत तमाम घोटाले करने की बघेल ने बड़ी लंबी प्लानिंग कर रखी थी, इसमें सहयोगी बने लखमा अब इसकी कीमत चुका रहे हैं। इससे पहले भी जो गिरफ्तार हुए हैं, वह सब भी भूपेश बघेल के करीबी लोग हैं और जमानत के लिए एड़ियाँ घिस रहे हैं।
वनमंत्री कश्यप ने कहा कि, घोटालों के किंगपिन और पॉलीटिकल मास्टर तक जांच एजेंसियों के हाथ पहुचेंगे ही। प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले, उन्हें नकली और घटिया शराब तक परोसने वालों को उनके किये की सजा मिलकर रहेगी।
लखमा की गिरफ्तारी, भाजपा के राष्ट्रीय चरित्र द्वेषपूर्ण राजनीति का एक जीवंत उदाहरण- नेता प्रतिपक्ष
लखमा की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी भाजपा के राष्ट्रीय चरित्र द्वेषपूर्ण राजनीति का एक जीवंत उदाहरण है। कांग्रेस एवं विपक्षी नेताओं को जाँच के नाम पर सरकारी एजेंसीयों द्वारा फंसाना और बदनाम कर उन्हें गिरफ्तार करना भाजपा के ओछी सोच का नतीजा है। एक सरल सहज आदिवासी नेता के साथ इस प्रकार की दमनकारी निर्णय का हम पुरजोर विरोध करते है। हम सभी कांग्रेसजन पूर्व मंत्री कवासी लखमा के साथ हैं।