रायपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। आगामी एक-दो दिनों में चुनाव तारीखों का ऐलान किया जा सकता है, जिसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इससे पहले, आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, और संभावना जताई जा रही है कि चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
कहा जा रहा है कि इस बैठक में कुछ बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं, जो चुनाव से ठीक पहले जनता के बीच प्रभाव डाल सकती हैं। मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई पिछली कैबिनेट बैठक 30 दिसंबर को हुई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। इनमें चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट को विधानसभा में रखने का निर्णय, फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा, और खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के लिए विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना के तहत धान और चावल परिवहन दरों की स्वीकृति प्रमुख थे।
मुख्यमंत्री ने राज्य में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की द्वितीय किश्त प्रदान करने का भी निर्णय लिया था, जो किसानों और संबंधित संस्थाओं के लिए अहम साबित हो सकता है।