बीजापुर और सुकमा की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को नक्सलियों ने दावा किया कि इस मुठभेड़ में 12 नहीं, बल्कि 18 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें 50 लाख के इनामी नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव भी शामिल है। मारे गए अन्य नक्सलियों में PPCM हूंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव का नाम भी लिया गया है।
गुरुवार को बीजापुर के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने बड़ी भूमिका निभाई। मुठभेड़ सुबह 9 बजे शुरू हुई और शाम तक लगातार जारी रही।
सुरक्षाबलों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में तीन जिलों के नक्सलियों को निशाना बनाया गया था, जो बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर सक्रिय थे। नक्सली संगठन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह भी दावा किया गया है कि मुठभेड़ के दौरान छह नक्सलियों के शव सुरक्षाबल नहीं ले जा सके, जिन्हें नक्सलियों ने अपने साथ ले लिया।