Republic Day Parade rehearsal : गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के चलते मंगलवार को मध्य दिल्ली में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. सैकड़ों वाहन चालक और यात्री घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कर्तव्य पथ के आसपास के इलाकों में जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गईं. एक उपयोगकर्ता ने ‘एक्स’ पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “दिल्ली यातायात पुलिस से यातायात प्रबंधन के लिए कहना बेकार है। पूरी मध्य दिल्ली जाम में फंसी हुई है.”
दैनिक कामकाज पर पड़ा असर
कई लोगों ने शिकायत की कि वे अपने काम पर देर से पहुंचे या जाम के कारण काम पर जाने का इरादा ही छोड़ दिया. दक्षिणी दिल्ली के क्षेत्रों में भी यही हाल रहा। एक यात्री ने बताया कि वह एमबी रोड पर दो घंटे तक जाम में फंसा रहा.
मेट्रो भी रही परेशानी का कारण
जिन यात्रियों ने मेट्रो का सहारा लिया, उन्हें स्टेशनों पर लंबी कतारों और सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ा. एक यूजर ने ‘एक्स’ पर मेट्रो स्टेशन की एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “दिल्ली मेट्रो, कृपया इस व्यस्त समय में हमारी मुश्किलें न बढ़ाएं. हम मेट्रो का इस्तेमाल यातायात से बचने के लिए करते हैं, लेकिन ये लंबी कतारें हमारी समस्या को और बढ़ा रही हैं.”
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने पहले ही यातायात परामर्श जारी किया था। इसमें बताया गया था कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के मद्देनजर चार दिन तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी. यह कदम परेड की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.