0.3 C
New York
January 27, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsअंतर्राष्ट्रीयमध्यप्रदेशमौषमराजनीतिलाइफस्टाइलवर्ल्ड न्यूज़स्वास्थ्य

भोपाल, रीवा, मंडला सहित 15 शहरों में 4.2° तक लुढ़का पारा; फरवरी में इन जिलों में बारिश का अलर्ट

अब्दुल सलाम क़ादरी

मध्य प्रदेश में कल का मौसम ( 27 जनवरी) को कैसा रहेगा। भोपाल, रीवा, मंडला सहित 15 शहरों में दिन-रात का तापमान 4.2 डिग्री तक लुढ़का है। रीवा में सबसे ज्यादा ठंड है।

न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। खरगोन में अधिकतम टेम्परेचर सबसे अधिक 30.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 1 से 4 फरवरी के बीच रीवा, शहडोल, जबलपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, भोपाल और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। 27 जनवरी को दिन-रात में ठंड रहेगी। कुछ शहरों में कोहरा भी रह सकता है।

इन जिलों में लुढ़का पारा
भोपाल, रीवा, मंडला सहित 15 शहरों में दिन-रात का तापमान लुढ़का है। रीवा में रात का पारा सबसे ज्यादा 4.2 डिग्री नीचे आया है। भोपाल 1.4, गुना 1.3, ग्वालियर 1.7, खरगोन 1, छिंदवाड़ा 1.2, जबलपुर 1.4, मंडला 2.6, नवगांव 3.8, और उमरिया में 2.5 डिग्री गिरा है। दिन के तापमान की बात करें तो नवगांव 1.3, धार 1.2, खंडवा 4, खरगोन 1 और पचमढ़ी में 1.2 डिग्री पारा गिरा है।

रीवा की रात सबसे सर्द
रीवा की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। भोपाल 8.2, धार 10.5, गुना 7.2, ग्वालियर 6.2, पचमढ़ी 8.6, राजगढ़ 6, जबलपुर 8.8, खजुराहो 6.8, मंडला 8.4, नवगांव 6, सागर 11.9, टीकमगढ़ 8, उमरिया 6.4, उज्जैन 11.4, खरगोन 13 और बैतूल में 13.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। नर्मदापुरम में रात का पारा सबसे ज्यादा 14.7 डिग्री रहा।

खरगोन में अधिकतम पारा सबसे ज्यादा
रीवा में अधिकतम तापमान भी सबसे कम रहा। दिन का पारा 23.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। खरगोन में अधिकतम टेम्परेचर सबसे अधिक 30.4 डिग्री रहा। बैतूल 29.5, भोपाल 24.7, धार 25.4, गुना 26.2, ग्वालियर 26.1, नर्मदापुरम 27, इंदौर 27, पचमढ़ी 25.4, रायसेन 23.8, शिवपुरी 26, उज्जैन 26.5, दमोह 26, जबलपुर 24.3, खजुराहो 25.6, मंडला 29, सतना 25.1, सीधी 24.4, टीकमगढ़ 25 और उमरिया में 25.3 डिग्री पारा रहा।

आगे क्या: फरवरी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, सर्द हवा राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम-उत्तर मध्यप्रदेश और गुजरात में चल रही है। इससे तापमान में गिरावट हुई है। 29 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इस सिस्टम का असर 2 दिन बाद से मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। 1 से 4 फरवरी के बीच रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा।

Related posts

भगवान महावीर के विचार समूची मानवता के लिए हैं प्रेरणास्त्रोत : विष्णुदेव साय

bbc_live

खाद्य विभाग ने छत्‍तीसगढ़ के तीन राइस मिलरों के ठिकानों पर मारा छापा, 9.43 करोड़ का धान और चावल जब्त

bbc_live

पोखरा-काठमांडू बस दुर्घटना : नदी में गिरी बस, 14 की मौत, 40 भारतीय थे सवार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!