1.6 C
New York
February 14, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

अमित शाह का कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार, कहा- डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे को लगी

दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी’ वाली टिप्पणी के लिए निशाना साधा और उन पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया। राजधानी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के लिए एक चुनावी जनसभा में संबोधन के दौरान शाह ने यह कहते हुए खरगे पर तंज भी कसा कि डुबकी उन्होंने लगाई पर ठंड कांग्रेस अध्यक्ष को लग गई।

डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे जी को लगी- शाह
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल महाकुंभ में गंगा जी में डुबकी लगाई…डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे जी को लग गई।” शाह ने कहा कि खरगे ने पूरा जीवन गंगा में डुबकी नहीं लगाई, लेकिन उनकी पार्टी ने गरीबों का क्या भला किया, यह पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा इस देश की परंपरा और आस्था में विश्वास करती है, इसलिए भव्य करतारपुर साहिब कॉरिडोर भी बनता है और महाकुंभ का मेला भी लगता है। 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई और देश के करोड़ों गरीबों को गैस कनेक्शन, शौचालय, बिजली, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज समेत सारी सुविधाएं दीं।”

‘सनातन धर्म का अपमान करती है कांग्रेस’
उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा सनातन धर्म का अपमान करती है। उन्होंने कहा, ‘‘खरगे साहब, आपको सनातन धर्म में श्रद्धा नहीं है तो कोई बात नहीं, लेकिन करोड़ों सनातनियों का मजाक मत उड़ाइए।” मध्य प्रदेश के इंदौर के निकट महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा था कि भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न लगे (अच्छी तरह से फिल्माया न जा सके)। हालांकि, खरगे ने जोर दिया कि वह यह कहकर किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठा रहे हैं और कहा कि यदि उनकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह माफी मांगते हैं।

क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है- खरगे
खरगे ने कहा, “(नरेन्द्र) मोदी के झूठे वादों के जाल में मत फंसिए। क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाएगा? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो, तो मैं माफी मांगता हूं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे बताइए, जब एक बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं और (गंगा में) डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं।” उन्होंने कहा कि वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं, जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न दिखने लगे। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

Related posts

Gold Price Today: बजट से पहले बढ़ गए सोने-चांदी के भाव, चेक करें आज 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट

bbc_live

मतदान के बीच विधायक का निधन, महज 45 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

bbc_live

Aaj Ka Panchang: शुभ होगा या अशुभ, पंचांग से जानें किस मुहुर्त में मिलेगा समाधान तो कहां पड़ेगा व्यवधान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!