1.6 C
New York
February 14, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Kumbh Mela Train Tickets: प्लेन का ही नहीं महाकुंभ मेले का ट्रेन टिकट भी जेब कर रहा खाली

Kumbh Mela Train Tickets: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस बार महाकुंभ मेले में जाने के लिए न केवल हवाई किराए बल्कि भारतीय रेलवे की जारी किए गए ट्रेन टिकट भी आम लोगों के लिए महंगे हो गए हैं. खासकर, महाकुंभ मेले में यात्रा करना अब एक बड़ा वित्तीय बोझ बन चुका है.

कुंभ मेले के लिए ट्रेन टिकट महंगी

इस कठिनाई के कारण कई यात्री महंगे वैकल्पिक ऑप्शन का सहारा ले रहे हैं. कुछ लोग प्रीमियम तत्काल सेवाओं के जरिए टिकट बुक कर रहे हैं, जबकि कुछ लंबी दूरी के टिकट लेकर दूसरे स्टेशनों पर उतरकर प्रयागराज पहुंचने का रास्ता अपना रहे हैं. प्रीमियम तत्काल, भारतीय रेलवे की वह सेवा है, जो यात्रियों को कम समय में टिकट बुक करने का मौका देती है, लेकिन यह ज्यादा महंगी होती है.

उदाहरण के तौर पर, एक यात्री ने दिल्ली से वाराणसी के लिए स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का टिकट बुक किया और इसके लिए 3,659 रुपये का भुगतान किया. जबकि उसी ट्रेन में जनरल कैटेगरी का टिकट मात्र 1,055 रुपये का था और तत्काल टिकट की कीमत 1,455 रुपये थी. प्रीमियम तत्काल किराए में सामान्य किराए से 246.7% का भारी इज़ाफा हुआ है.

टिकट की कीमतों में वृद्धि

रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, तत्काल शुल्क बेस किराए का 10% से 30% या 400 रुपये, जो भी अधिक हो सकता है. और जब मांग अधिक होती है, तो इन किराए में और भी वृद्धि हो जाती है. दिल्ली से पटना जाने वाले एक जोड़े ने आरजेपीबी तेजस राज के 3AC टिकट के लिए 4,608 रुपये का भुगतान किया, जबकि प्रयागराज के लिए सामान्य श्रेणी का टिकट 3,903 रुपये का था, और तत्काल किराया 4,123 रुपये था.

महंगी यात्रा का वित्तीय बोझ

जैसे-जैसे महाकुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं का आना बढ़ता जा रहा है, यात्रा की लागत में बढ़ोतरी – चाहे हवाई मार्ग हो, रेल मार्ग हो या सड़क मार्ग – वित्तीय तनाव का कारण बन रही है. महंगे प्रीमियम टिकटों और वैकल्पिक मार्गों के बावजूद, तीर्थयात्रियों के लिए कुंभ मेले का अनुभव अब भी प्राथमिकता बना हुआ है. चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े, श्रद्धालु अपनी आध्यात्मिक यात्रा को पूरा करने के लिए तैयार हैं.

Related posts

आज से लागू हुए तीन आपराधिक कानून : दिल्ली में पहली एफआईआर, भारतीय न्याय संहिता के तहत पहला मामला हुआ दर्ज

bbc_live

केदारनाथ में बचाव कार्य पूरा, यात्रा के लिए आज से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, किराए में मिलेगी 25% की छूट

bbc_live

सुप्रीम कोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों को नहीं दी राहत, हाई कोर्ट के फैसले को ठहराया सही

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!