-2.6 C
New York
February 5, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Delhi Assembly Election: AAP उम्मीदवार अतिशी आज ‘कालकाजी सीट’ से करेंगी नामांकन

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार अतिशी आज कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. वह सबसे पहले कालकाजी मंदिर जाएंगी, जहां वहां कालका माता से आशीर्वाद लेंगी. इसके बाद, वह गिरी नगर गुरुद्वारा में प्रार्थना करेंगी और फिर नामांकन रैली शुरू करेंगी. अतिशी ने कहा कि पिछले पांच सालों में कालकाजी में उन्हें अपार प्रेम मिला है और उन्हें विश्वास है कि लोग उनको आशीर्वाद देंगे.

अतिशी ने ANI से बात करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘फर्ज़ीवाड़ा’ कर रही है. उन्होंने कहा, “बीजेपी को फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतने की आदत हो गई है. वे महाराष्ट्र और हरियाणा में भी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन दिल्ली में उन्हें पकड़ लिया गया है. दिल्ली विधानसभा में 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13,000 नए वोटिंग आवेदन आए हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी जालसाजी कर रही है. हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.”

कालकाजी सीट पर बीजेपी और कांग्रेस से मुकाबला  

आतिशी इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा से मुकाबला कर रही हैं.

आतिशी को महज 6 घंटे में मिला 15 लाख दान

दिल्ली मुख्यमंत्री ने अपनी विधानसभा चुनावी मुहिम के लिए लोगों से क्राउडफंडिंग करने की अपील की थी. छह घंटे के भीतर ही अतिशी ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 15 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जुटाई. उन्होंने अपने चुनावी अभियान के लिए 40 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. 10 जनवरी को शाम 5:30 बजे तक, पार्टी के दान पृष्ठ पर 278 लोगों ने कुल 15,15,930 रुपये दान किए.

AAP किससे ले रही चंदा? 

अतिशी ने कहा कि AAP ने अपनी राजनीति में बड़े व्यापारियों से धन नहीं लिया है, बल्कि लोगों से चंदा जुटाया है जो पार्टी की ईमानदारी को समर्थन देने के लिए योगदान दे रहे हैं. “हमारा चुनावी अभियान सच्चाई और ईमानदारी पर आधारित है. हम केवल आम लोगों के लिए काम करते हैं.”

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान  

दिल्ली विधानसभा चुनाव एक चरण में 5 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी.

Related posts

राजधानी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

bbc_live

CG BREAKING: SI भर्ती मामले में छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा -15 दिन के अंदर शासन जारी करे रिजल्ट

bbc_live

कांग्रेस ने किया ओडिशा लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए प्रबंधन समिति का गठन, लिस्ट जारी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!